घर में भूसे के ढेर में मिली 6 वर्षीय सोमनी की लाश



शिवपुरी। दिनारा थाना क्षेत्र के ढांड गांव में छह साल की मासूम की भूसे के कूप में दबने से मौत हो गई। सोमनी 20 घंटे से लापता थी और परिजन उसे बाहर तलाशते रहे। जब भूसे का कूप हटाकर देखा तो बच्ची का शव निकला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मर्ग कायम का मामला विवेचना में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक सोमनी बघेल उम्र 6 वर्ष पुत्री लखनलाल बघेल निवासी ढांड को सोमवार की दोपहर 3 बजे से परिजन तलाश रहे थे। बच्ची को रात भर तलाशने के बाद सुबह दिनारा थाने शिकायत लेकर पहुंचे। बच्ची के गायब होने पर पुलिस भी हरकत में आई। 

इसके बाद परिजन घर पहुंचे और सुबह 11 बजे घर के पास गिरे पढे भूसे के कूप पर नजर पड़ी। कूप का भूसा हटाकर देखा तो सोमनी मृत मिली। बताया जा रहा है कि सोमवार को बारिश से बचने के लिए बच्ची कूप की ओट लेकर छिप गई। 

इसी दौरान कूप ढह गया और भूसे के नीचे दबने से उसकी मौत हो गई। बच्ची की मौत की खबर पर पुलिस घटना स्थल पहुंची। घटना के दिन बच्ची मां घर में अकेली थी और पिता काम से बाहर गए हुए थे। पुलिस ने मामले में विवेचना शुरू कर दी है।