स्वरोजगार सम्मेलन: 55 हितग्राहियों को एक करोड़ 14 लाख से अधिक का लाभ

0
शिवपुरी। प्रदेश सहित शिवपुरी में भी जिला स्तरीय हितग्राही सम्मेलन (स्वरोजगार सम्मेलन) आज मानस भवन शिवपुरी में पोहरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रहलाद भारती के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। आयोजित जिला स्तरीय हितग्राही सम्मेलन में विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत 1 करोड़ 14 लाख से अधिक की राशि के लाभ पत्र 55 हितग्राहियों को प्रदाय किए गए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सीहोर जिले के बुदनी में आयोजित मुख्य समारोह का विभिन्न चैनलों के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया। जिसका जनसमुदाय ने लाभ लिया। 

स्वरोजगार मेले में शासन की विभिन्न हितग्राही एवं स्वरोजगार मूलक योजनाओं के तहत लाभांवित हितग्राहियों एवं एसआरएलएम के स्वसहायता समूहों के महिलाओं द्वारा उत्पादित सामग्री के स्टॉल लगाकर उत्पादकों का प्रदर्शन किया गया। जिनका विधायक एवं कलेक्टर सहित अधिकारियों ने भी अवलोकन कर हितग्राहियों द्वारा उत्पादित सामग्री की सराहना की।

हितग्राही सम्मेलन में पिछड़ा वर्ग एवं अंत्याव्यवसायी सहकारी विकास निगम की मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति स्वरोजगार योजना के तहत 04 हितग्राहियों को ऑटो, टैक्सी एवं ई-रिक्शा, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 04 हितग्राहियों को, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत एक हितग्राही को विभिन्न व्यवसायों हेतु लाभांवित किया गया। 

मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना में 02 हितग्राहियों को, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 04 हितग्राहियों को, नगर पालिका परिषद करैरा द्वारा संबल योजना के तहत श्रीमती सिरकुंवर वाई विश्वकर्मा एवं अशोक कुमार सोनी को, नगर पालिका परिषद नरवर की संतोष बाई खरे और जनपद पंचायत शिवपुरी के सुग्रीव जाटव एवं लच्छो आदिवासी को अनुग्रह राशि के रूप में प्रत्येक को दो-दो लाख रूपए की राशि प्रदाय की गई।  

इसी प्रकार नगर पालिका परिषद शिवपुरी द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 02 हितग्राही को, कल्याण पेंशन योजना के तहत 02 हितग्राहियों को पेंशन राशि के स्वीकृति पत्र प्रदाय किए गए है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत दो हितग्राहियों को नि:शुल्क घरेलू गैस कनेक्शन प्रदाय किए गए। मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विभाग द्वारा 02 मछुआ सहकारी समितियों को अनुदान सहायता प्रदाय की गई। 

मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड शिवपुरी द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत तीन हितग्राहियों को ब्यूटीपार्लर, सेटिंग एवं मोबाइल रिपेयरिंग व्यवसाय के लिए आर्थिक सहायता दी गई। कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 05 हितग्राहियों को विभिन्न व्यवसाय हेतु सहायता दी गई। 
मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी द्वारा सरल बिजली बिल योजना एवं मुख्यमंत्री बकाया बिल माफी योजना के तहत 05 उपभोक्ताओं को बिजली बिल माफी के प्रमाण-पत्र दिए गए। पशु पालन विभाग द्वारा आचार्य विद्यासागर डेयरी योजना के तहत 03 हितग्राहियों को डेयरी व्यवसाय हेतु लाभांवित किया गया। 

जनजाति कार्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 02 हितग्राहियों को मनिहारी दुकान एवं किराना दुकान के लिए सहायता दी गई। कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा कस्टम हायरिंग योजना, पाईपलाईन अनुदान एवं फसल बीमा योजना के तहत 06 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदाय किए गए। कार्यक्रम का संचालन गिरीश मिश्रा ने किया।
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!