
जानकारी के अनुसार नीतेश पुत्र मातादीन जाटव उम्र 5 साल निवासी ग्राम सुमेढ़ अपने बड़े भाई के साथ तालाब में नहाने गए हुए थे। तभी नीतेश नहाते समय पानी की गहराई में चला गया। जिससे वह पानी में डूब गया। छोटे भाई को पानी में डूबते देख बड़ा भाई दौडकर घर पहुंचा।
जहां परिजनों जब तक तालाब तक पहुंचे मासूम की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
Social Plugin