शिवपुरी के चैम्पियनो का जूडो की राज्य स्तरीय प्रतोयिगिता में शानदार मास्टर स्ट्रोक, झटके 4 पदक

शिवपुरी। मप्रजूड़ो एसोसिएशन के तत्वाधान में इन्दौर जिला जूड़ो एसोसिएशन द्वारा सब जूनियर जूड़ो प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 23 से 25 अगस्त तक इंदौर के क्रिशचन महाविद्यालय में आयोजित किया गया,इस प्रतियोगितामें जिला शिवपुरी से 8 बालक बालिकाओ ने भागीदारी करते हुए 1 स्वर्ण पदक और 3 कास्य पदक प्राप्त करते हुए जिले का नाम रोशन किया हैं। पदक प्राप्त करने वाले जूडो के चैम्पियनो को शिवपुरी विधायक  और प्रदेश की मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की हैं। 

संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी एम के धौलपुरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि माधवराव सिंधिया जिला खेल प्रशिक्षण केन्द्र के प्रशिक्षक शिशुपाल सिंह रघुवंशी ओर अमिग बिग के नेतृत्व में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाडिय़ो ने इंदौर में आयोजित सब जूनियर ओपन राज्य स्तरीय प्रतोयगिता में भाग लिया। 

जिसमें के जूड़ो खिलाड़ी युवराज सिंह 35 किग्रा स्वर्ण पदक, सैयजला एस 40 किग्रा कांस्य पदक, उद्यांश सिंह शाह 50 किग्रा कास्य पदक,रामलखन गुर्जर 50 किग्रा में कास्य पदक हासिल किया। उक्त पदक विजेता खिलाड़ी अगले माह 7 से 12 सितम्बर तक हिमाचल प्रदेश के ऊना में होने वाले राष्ट्रीय  प्रतोयिगिता में मप्र का प्रतिनिधित्व करेंगें।