कोलारस-पिछोर के बाद पोहरी की मतसूचियों में एक मतदाता के 10-10 जगह नाम

0
शिवपुरी। कोलारस उपचुनाव के दौरान फर्जी मतदाताओं का मामला कांग्रेस ने जोर-शोर से उठाया था और उस समय चुनाव आयोग ने मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही अभी की लेकिन इसके बावजूद भी मतदाता सूचियों का शुद्धिकरण नहीं हो सका जबकि प्रशासन सूची के शुद्धिकरण के दावे कर रहा है और उन दावों की पोल पोहरी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र 197 नयागांव ने खोल दी है जहां एक ही मतदाता के नाम सूची में 10 जगह है अंकित है खास बात यह है कि उनके एपिक नंबर भी अलग अलग ही जारी किए गए जिसकी शिकायत कांग्रेसियों ने जिला निर्वाचन अधिकारी को की है। 

कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट विनोद धाकड़ एवं ब्लॉक अध्यक्ष अवतार सिंह गुर्जर ने संयुक्त रुप से शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि पौड़ी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 197 नयागांव कि एक मतदाता अनीता पत्नी शिव सिंह के नाम से अलग-अलग एपिक नंबर जारी कर उसका नाम मतदाता सूची में 10 जगह अंकित किया गया है। जो निर्वाचन आयोग के महत्वपूर्ण कार्य में घोर लापरवाही का प्रतीक हैं। 

अनीता के नाम से जो एपिक नंबर जारी किए गए हैं। उनमें क्रमश टीजीपी 1277292,1278191,1278217, 1278225, 1275934, 1279959, 1279967, 1280874, 1280924, 1282706 शामिल है। जिससे जाहिर होता है कि मतदाता सूचियों में किस तरह गड़बड़ी की गई है। अभी हाल ही में भाजपा नेता प्रीतम सिंह लोधी ने पूर्व राजस्व मंत्री लक्ष्मी नारायण गुप्ता के साथ जनसुनवाई में उपस्थित होकर पिछोर में मतदाता सूचियों में गड़बड़ी के आरोप लगाए थे। 

फिर पौड़ी में इस तरह के आरोपों से मतदाता सूचियों के बनने पर प्रश्न चिन्ह लग गया है जबकि जिम्मेदारों का कहना है। कि उन नामों को हटाया जा चुका है। और वह मतदाता सूची पुरानी है जबकि शिकायत के दौरान शिकायतकर्ताओं ने नवीन सूची भी शिकायती आवेदन के साथ संलग्न की है जिसमें वही नामों को प्रदर्शित किया गया हैं। 
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!