शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां एबी रोड़ पर स्थिति एक पेट्रोल पंप पर खड़े टेंकर से तीन चोरो ने 350 लीटर डीजल चुरा लिया। इस मामे की शिकायत टेंकर के चालक ने बदरवास थाने में की। जहां पुलिस ने पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीव्ही खंगाले। सीसीटीव्ही के आधार पर पुलिस ने तीन चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार गंन्धर्व सिंह पुत्र नोनेराज बुन्देला निवासी ग्राम दवरी थाना राजघाट ललितपुर अपने डीजल के टेंकर को लेकर एवी रोड़ पर स्थिति ग्राम ईश्वरी के पास स्थिति पेट्रोल पंप पर लेकर आया था। रात हो जाने के कारण ड्रायवर ने टेंकर खाली नहीं किया। परंतु अलसुबह जब टेंकर देखा तो टेंकर से 350 लीटर डीजल गायव था।
तत्काल पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीव्ही खंगाले तो उसमें दिखाई दिया कि तीन अज्ञात आरोपी अपनी पिकअप बेन में डीजल चुराकर ले जा रहे है। सीसीटीव्ही के आधार पर पुलिस ने तीन अज्ञात आरोपीयों के खिलाफ धारा 389 ताहि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
Social Plugin