शिवपुरी। जिले के करैरा अनुविभाग के खैराई मजरा में एक मासूम की मौत के मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि आरोपीयों ने पुरानी रंजिश पर से उनके पुत्र की हत्या कर दी है। परिजनों ने पुलिस को बताया है कि उनका बेटा अभिषेक पुत्र राजकुमार यादव उम्र 15 साल निवासी खैराई मजरा अटा थाना करैरा अपनी कोचिंग पढकर लौटा, उसके बाद अभिषेक महादेव मंदिर पर चला गया। परंतु लौटकर नहीं आया।
परिजनों ने बताया है कि तभी देर रात अभिषेक राजेश यादव के खेत में मृत अवस्था में मिला। परिजनों का आरोप है कि बीते कुछ दिनों ने ग्वालियर में एक प्लॉट के चलते दोनों में विबाद चल रहा है। इसी विबाद के चलते आरोपीयों ने एक माह पहले उन्हें पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी थी। और इसी के चलते उन्होंने अभिषेक की हत्या कर दी। हांलाकि पुलिस इस मामले में बता रही है कि अभिषेक को किसी जहरीले सांप ने कांटा है जिससे उसकी मौत हो गई है। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया है।
Social Plugin