करमाज कला पर पलटी भदौरिया बस, 15 घायल होने की खबर

0
शिवपुरी। अभी-अभी खबर आ रही है कि शिवपुरी से घटाई चलने वाली भदौरिया बस करमाज कला के नजदीक आज को पलट गई हैं। इस घटना में लगभग 15 लोगो के घायल होने की खबर आ रही हैं। सभी घायलो को जिला चिकित्यालय भर्ती कराया गया हैं। 

जानकारी के अनुसार आज शाम को 4 बजे शिवपुरी से घटाई चलने वाली भदौरिया बस क्रंमांक एमपी 33-टी 0228 करमाज कला पर आकर पलट गई। इस घटना में लगभग 15 यात्री घायल हो गए। तत्काल घायलो को जिला चिकित्सालय उपचार के लिए लाया गया। 

हाकिम कूुशवाह उम्र 23 साल पुत्र विजय कुशवाह निवासी बम्हरा,राजकुमारी उम्र 20 साल पत्नि हाकिम कुशवाह,दुलारी उम्र 35 साल पत्नि किशन कुशवाह निवासी मोहरा कोलारस, किन्ता राठौर उम्र 40 साल पत्नि ओमकार राठौर निवासी 28 नंबर कोठी सीएमओ ऑफिस के पस शिवपुरी, गीता उम्र 20 साल पत्नि हल्के आदिवासी निवासी टौगरा और सुशीला उम्र 40 साल पत्नि नरायण जाटव निवासी कमलागंज घायल होने की खबर आ रही हैं। खबर लिखे जाने तक यही घायल ही अपस्ताल में आए थे इसके अतिरिक्त अन्य घायलो को किसी ओर वाहनो से शिवपुरी अस्पताल लाया जा रहा था। 
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!