शिवपुरी। स्वास्थ्य कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर सतत कार्यरत मप्र स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मनोज भार्गव द्वारा स्वास्थ्य कर्मचारियों की विभिन्न 10 सूत्रीय समस्याओं को लेकर जिले के नवागत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अर्जुन लाल शर्मा से भेंट की गई और उन्हें स्वास्थ्य कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया गया।
इस पर सीएमएचओ डॉ.एएलशर्मा के साथ डी.एचओ, डॉॅ एन एस चौहान, जिला टीकाकरण अधिकारी संजय ऋषिश्वर, जिला चिकित्सालय अधीक्षक डॉ साकेत सक्सैना भी मौजूद रहे, इन सभी अधिकारियों ने सामूहिक रूप से मप्र स्वास्थ्य कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर मौके पर ही कुछ समस्याओं का निराकरण किया गया तो वहीं शेष वेतन, जीपीएफ व अन्य समस्याओं के निराकरण को लेकर निश्चित समयावधि में पूरा करने का आश्वासन दिया।
स्वास्थ्य कर्मचारियों की इन लंबित मांगों को लेकर स्वास्थ्य अमले द्वारा गंभीरता से लिये जाने पर आभार ज्ञापित किया और शेष समस्याऐं भी शीघ्र पूर्ण हो इसे लेकर उचित कार्यवाही की मांग की गई। इस दौरान मप्र स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांतीय पदाधिकारी शकीला काजी, बृजेन्द्र परिहार, सचिव महेन्द्र सिंह चौहान, उपाध्यक्ष रामस्वरूप श्रीवास्तव, इश्त्याक सिद्दीकी, कोषाध्यक्ष अल्का श्रीवास्तव, आमिर खान, सह.सचिव विनीता राजौरिया, मीडिया प्रभारी प्रमोद कटारे, प्रचार मंत्री प्रदीप कटारे, नरेन्द्र जैनए मुकेश शर्मा सहित ब्लॉक अध्यक्ष सतनबाड़ा राजेन्द्र शर्मा व अन्य संगठन के हेमलता खत्री, पूर्णिमा शर्मा, विजय अरोरा, दीपक सोनी, नीरज तिवारी, अनीता निकुंज व जिला चिकित्सालय के अध्यक्ष राजीव पुरोहित शामिल रहे।
मप्र स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के इन पदाधिकारियों व सदस्यों ने मिलकर स्वास्थ्य कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर गंभीरता दिखाई और संगठन की गतिविधियों के साथ कर्मचारी हितैषी मांगों को समय रहते पूर्ण करने को लेकर ज्ञापन सौंपा।