शिवपुरी। अभी-अभी खबर आ रही है कि जिले में बीते राजे आईटीआई के पेपर लीक के मामले में पुलिस ने दो युवकों को उठाया है। हांलाकि पुलिस अभी इस मामले से इंकार कर रही है। जानकारी के अनुसार बीते रोज आईटीआई के पेपर से पहले उक्त पूरा पेपर सोशल साईट पर बायरल हो गया था। इस पेपर के बायरल होते ही इस पेपर को रद्द कर दिया था। उसके बाद पुलिस उक्त पेपर को बायरल करने बालों की तलाश में जुट गई थी।
सूत्रों की मांने तो इस मामले में पुलिस को दो अहम लोग हाथ लगे। जिन्हें कोतवाली पुलिस ने उठाया है। उक्त पकड़े गए लोगों में एक का नाम छोटू गोस्वामी बताया गया है। जब इस संबंध में टीआई कोतवाली से बात की तो उन्होंने शहर से वाहर होने की बात कही।
जब प्रभारी थाना प्रभारी से बात की तो उन्होंने बताया कि उक्त लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया है। इस मामले में अभी और भी लोगों से पूछताछ की जाएगी। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा।
Social Plugin