
प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए सांसद सिंधिया ने कहा कि जीनियस एजुकेअर ने आज प्रतिभाशाली छात्रों को जो मंच दिया है। उससे यहां सम्मानित होने बाले छात्र कोलारस का नाम पूरे प्रदेश में ही नहीं अपितु पूरे देश में करेंगे। सांसद सिंधिया ने अपने उद्भोदन में कहा कि आज मेंने यहां दो भाई बहिनों को सम्मानित किया।
जिसमें आकांक्षा औैर उसके भाई को सम्मानित किया। मेंने आकंक्षा से पूछा कि तुम दोनों भाई बहिनों में भी घर में कॉम्पटीशन होगा। तो दोनों में किसको ज्यादा अंक मिले। जिसपर आकांक्षा ने दबी आबाज में कहा कि मुझे ज्यादा मिले। सांसद सिंधिया ने मंच से कहा कि मुझे गर्व है जीनियस एजुकेअर परिवार पर जिसने यहां प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।