अमोला क्षेत्र में डकैत गिरोह: किसान के घर डकैती | CRIME

शिवपुरी। खबर जिले के अमोला थाना क्षेत्र के ग्राम टपरन से आ रही है। यहां एक डकैत गिरोह ने किसान के पूरे घर को बंधक बनाया और लूटपाट की। डाकू गिरोह आसानी से पूरी वारदात को अंजाम देने के बाद जंगल में समा गया लेकिन पुलिस उसका नाम तक पता नहीं लगा पाई। चौंकाने वाली बात तो यह है कि अमोला थाने में डकैती की घटना को चोरी के तहत दर्ज किया गया है। थानेदार गोपाल चौबे का कहना है कि यदि गिरोह पकड़ा गया तो लूट की धारा बढ़ा देंगे। कुल मिलाकर डकैतों को रोक पाने में नाकाम पुलिस ने माथे पर कलंक ना दिखे इसलिए एफआईआर में धाराओं की नई रणनीति अपना ली है। 

बंदूक की नौक पर किसान को लूटा
फरियादी प्रकाश बघेल पुत्र जगना बघेल ने अमोला थाना पुलिस को बताया कि रविवार-सोमवार की रात 1:30 बजे चार बदमाश आए। तीन पर बंदूक और एक पर लाठी थी। बदमाशों ने पूरे परिवार को बंदूक दिखाकर दूसरी तरफ बिठा दिया। उसके बाद एक बदमाश ने उसकी 6 माह की बेटी की कनपटी पर बंदूक रखकर घर में रखेे 14 हजार नगद, जेवर सहित कुल 50 हजार रुपए का माल समेटकर ले गए।

महिलाओं को उलझाने चली चाल
इस दौरान बदमाशों ने घर की महिलाओं को बंदूक दिखाकर कहा कि उन्हें जोर की भूख लगी हैै सभी महिलाए उनके लिए खाना बनाए। जिसपर सभी महिलाएं बंदूक देखकर डर गई और खाना बनाने में लगी रही। हांलाकि आरोपीयों ने बना हुआ खाना खाया नहीं अपितु महिलाओं को उलझाने के लिए उन्होने उक्त घटनाक्रम को अंजाम दिया। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा 458,382 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

बदमाश गिरफ्तार हुए तो लूट की धारा लगा देंगे
हमारे यहां जो बारदात हुई है उसमें बदमाशों ने एक किसान परिवार के साथ बंदूक की नौंक पर लूट की है। इस मामले में हमने बंदूक का भय दिखाकर चोरी की धाराओं में मामला दर्ज किया है। हमारी टीम बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद लूट की धाराएं और बढ़ जाएगी।
गोपाल चौबे, थाना प्रभारी अमोला