जहां अपराध की शिकायतें ज्यादा आती है वहां चलित थाने लगाएं: एसपी राजेश कुमार

शिवपुरी। शहर के पुलिस कंट्रोल रूम में आम रविवार को देर शाम तक नवागत एसपी राजेश कुमार हिंगणकर ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी सहित थाना प्रभारियों की बैठक ली। बैठक में एसपी कुमार ने अपराधों की समीक्षा करते हुए सभी को आदेशित किया कि वह अपराधियों पर अपराध पर नियत्रंण रखे। सीएम हेल्पलाईन व CCTNS में अच्छी प्रभावी कार्रवाई करे। बैठक में एसपी ने कहा कि जिले में ऐसे स्थानो को चिहिन्त करे जहां अधिकांश शिकायते आती है। वहां चलित थाने लगाएं। जिले के बॉर्डर वाले थानो से अच्छा संपर्क रखे। जिले में प्रभावी चेकिंग जुआ,सट्टा, अश्लील साहित्य एंव फिल्म के खिलाफ कार्रवाई करे। कोई भी घटना होने पर तुरंत रिस्पॉस करें। महिला एंव बच्चो के संबंध में होने वाले अपराधो पर तुरंत कार्रवाई करें। बैठक में एससपी कमल मौर्य के अलावा सभी एसडीओपी व थाना प्रभारी मौजूद रहे।