वृद्धजनों के सम्मान के साथ लियो क्लब ने शुरू की समाजसेवा की शुरूआत

0

शिवपुरी। मानव जीनव में चार आश्रम बने हुए थे ब्रह्मचर्यए वनप्रस्थए गृहस्थ और सन्यास आश्रम अब ऐसे में वृद्धाश्रम यह कहां से आयाए तो इसका जबाब है पारिवारिक गैप जिसके कारण पिता-पुत्र से और पुत्र-पिता से विचार-विमर्श नहीं करता, सम्मान नहीं करता इसके कारण इस वृद्धाश्रम का जन्म हुआ हे। 

लेकिन हमें अब इस आश्रम को खत्म करना होगा और हरेक मानव का यह लक्ष्य हो कि वह कभी. भी अपने माता.पिता को वृद्धाश्रम जाने के लिए बाध्य ना करेंए इसके लिए जन.जन को जागरूक होगाए लियो क्लब हमेशा इस प्रयास में रहेगा कि ऐसे पारिवारिक संवाद कभी जन्म ना लें और इसकी शुरूआत हम स्वयं से करेंगें। 

उक्त बात कही लियो क्लब के नवीन अध्यक्ष डॉ. आकाश कटारिया, सचिव युगल गर्ग व कोषाध्यक्ष हनी हरियाणी ने जिन्होंने संयुक्त रूप से मंगलम् स्थित वृद्धाश्रम पहुंचकर वृद्धजनों की सेवा के साथ पीडि़त मानवता के क्षेत्र में अपने सेवा संकल्प की शुरूआत की और इस तरह के वृद्धाश्रमों को समय रहते खत्म किया जाए इसे लेकर मिलकर कार्य करने की बात कही गई। 

इसके अलावा अतुल शर्मा व गगन अरोरा ने भी संक्षिप्त कहानियों के माध्यम से वृद्धजनों के सम्मान की बात कही और वृद्धाश्रम किस प्रकार से खत्म हो इसे लेकर अपने सुझाव व विचार व्यक्त किए गए। इस दौरान मंगलम् के वृद्धजनों की सेवा करते हुए उन्हें घर से बनाकर लाए व्यंजनों को परोसा गया, इसके बाद वृद्धजनों महिला-पुरूष का माल्यार्पणए श्रीफल व बैडशीट प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। 

इस सम्मान समारोह के साथ अब से लियो क्लब अपने सामाजिक सेवा गतिविधियां निरंतर जारी रखेगा जिसमें जहां कहीं भी पीडि़त मानवता होगी वहां लियो क्लब सदैव उनके साथ तत्परता के साथ खड़ा रहेगा। इस सेवा सम्मान समारोह में लियो क्लब के सभी पदाधिकारियों ने सपत्निक शामिल होकर वृद्धजनों की सेवा की और उनसे आर्शीवाद प्राप्त किया।

इस सेवा कार्र्य में लियो क्लब के अध्यक्ष डॉ.आकाश.श्रीमती दीपिका कटारिया, सचिव युगल श्रीमती शिल्पी गर्ग, कोषाध्यक्ष हनी श्रीमती भावना हरियाणी, रोहित-श्रीमती छवि विरमानी, पैरी-श्रीमती नंदिनी शिवहरे, अनुज-श्रीमती गुंजन अग्रवाल, सिद्धार्थ-श्रीमती स्वाति लढ़ा, गगन अरोरा, लव अग्रवाल, उमेश शर्मा, अतुल शर्मा, हर्ष मित्तल, निश्छल, भानु सोनी, कपिल जैन, पंकज उप्पल, सौरभ जैन, रिंकेश अग्रवाल, भारती सोनी, श्रीमती राखी गुप्ता आदि सहित अन्य लियो क्लब पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन हनी हरियणी जबकि आभार प्रदर्शन युगल गर्ग ने व्यक्त किया।
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!