छ:आरोपी पिकअप से कर रहे थे अवैध डीजल का परिवहन, दबौच लिए

शिवपुरी। करैरा पुलिस ने करैरा-भितरवार रोड पर चैकिंग लगाकर अवैध डीजल परिवहन कर रहे एक पिकअप वाहन को पकडक़र छह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उक्त वाहन में रखे 2 हजार लीटर कीमत डेढ़ लाख रूपये का डीजल जप्त कर लिया है। जानकारी के अनुसार एसपी राजेश हिंगणकर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि करैरा-भितरवार रोड से एक पिकअप वाहन यूपी 93 टी 3641 में अवैध रूप से डीजल ले जाया जा रहा है। 

इस सूचना पर एसपी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया और श्री मौर्य ने करैरा एसडीओपी बद्रीप्रसाद तिवारी को घटना की सूचना दी। श्री तिवारी के निर्देश पर करैरा टीआई प्रदीप वाल्टर ने अपने दलबल के साथ चैकिंग लगाई जहां उक्त वाहन को रोक लिया गया और उसकी तलाशी ली तो ड्रमों में अवैध डीजल रखा मिला। 

पुलिस ने वाहन सहित डीजल जप्त कर उसमें बैठे आरोपी लोकपाल पुत्र छोटेराजा बुंदेला निवासी फतेहपुर, केयंद्र पुत्र रामकुमार रावत, सोबरन पुत्र लालू कुशवाह निवासी दिहायला, रविन्द्र पुत्र रामराजा रावत, सोनू पुत्र बृजमोहन रावत निवासी खड़ीचा, सत्यवान पुत्र हरवान निवासी फतेहपुर को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ भादवि की धारा 385, 3/7 ईसी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। इस कार्रवाई में एसआई मुकेश दुबोलिया, प्रधान आरक्षक सतीश जयंत, आरक्षक मोहन पाल, हिम्मत सिंह एवं चालक अनिल यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।