यातायात प्रभारी रणवीर यादव ने दिखाई गांधीगिरी

शिवपुरी। इन दिनों यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव अपने काम करने की स्टाईल के चलते जमकर सुर्खियां बटौर रहे है। शहर में पहली बार यातायात प्रभारी द्वारा यातायात की व्यवस्थाओं के चलते रोड़ पर अतिक्रमण जमाए बैठे दुकानदारों को हटाया गया है। अभी तक देखने को मिला कि नए प्रभारी के आते ही यातायात व्यवस्थाओं को सुद्रण बनाने के लिए जमकर चालनी कार्यवाही की जाती रही। परंतु नए प्रभारी ने इस व्यवस्था को बदलते हुए चालनी कार्यवाही न करते हुए लोगों को समझाईश देकर यातायात के नियमों के बारे में बता रहे है। 

आज स्थानीय गुरूद्धारे के पास यातायात व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव मय दल के पहुंंचे। जहां यातायात नियमों को तोडक़र निकल रहे लोगों को यातायात प्रभारी ने रोका। यातायात पुलिस द्वारा रोके जाने पर युवक अपनी जेब ठीली होने का अनुमान लगाने लगे। परंतु यातायात प्रभारी ने लोगों को रोककर समझाया कि अपनी जान ज्यादा कीमती है। 

साथ ही गांधीगिरी दिखाते गुलाब के फूल देते हुए समझाईस दी कि यातायात व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस का सहयोग दे और यातायात के नियमों का पालन करें।