
जानकारी देते हुए विकास खंड स्त्रोत समन्वयक जीएस गोलिया ने बताया कि इस प्रशिक्षण में कोलारस विकासखण्ड के समस्त प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल, हायर सेकंडरी, समस्त प्राचार्य, प्रधानाध्यापक, शाला प्रभारी, व्याख्याता, शिक्षक, वरिष्ठ अध्यापक, सहायक अध्यापक, समस्त क्लेरिकल स्टाफ सहित भृत्यों को एमआईएस कोऑर्डिनेटर बृजेश गोलिया ने एनरॉयड मोबाइल में एम शिक्षा मित्र ऐप किस प्रकार डाउनलोड कर एम शिक्षा मित्र ऐप से किस प्रकार ई अटेंडेंस लगाने सहित वेतन पर्ची देखना, छात्रों की उपस्थिति लगाना, शासन के आदेश पत्र देखना, स्कूल को जारी की गई राशि देखना, स्टाफ की जानकारी देखने के साथ-साथ किस प्रकार संचालित करें बताया।
इस मौके पर समस्त संकुल प्राचार्य, हाई स्कूल प्राचार्य सहित बीएसी दामोदर प्रसाद वर्मा, राजकुमार दोहरे, मुरारी लाल चौधरी दीपक भगोरिया, बीजीसी स्वेता गुप्ता, लेखापाल अनिल सरीन जन शिक्षक गोपाल जैमिनी, दीपक भार्गव, संतोष बंसल, साजिद हुसैन, शिव सिंह, अशोक राजे, विमल शर्मा, देवेंद्र कौशल व सुभाष तड़वी, कमरलाल सहित समस्त शिक्षक उपस्थित हुए।