
चैकिंग के दौरान 03 पिकअप को पकडा जिनमें पिकअप वाहन क्रण् एमपी 08 जीए 0354 में 05 भैंसेए पिकअप वाहन क्र.एमपी 33 जी 0635 में 09 भैंस, पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 33 जी 1417 में 04 भैंस कुल 18 भैसें क्रूरूरतापूर्वक पैर व मुँह बाँधकर भरी हुई मिली।
उक्त अपराध में आरोपी चालक गजेन्द्र पुत्र भजन सिंह सोलंकी निवासी अमोला, आशुतोष पुत्र पुरूषोत्तम भार्गव निवासी नरवर, महेश पुत्र लालाराम प्रजापति निबासी सोनर थाना अमोला को गिरफ्तार कर 18 भैंसों व 03 पिकअप को जप्त किया गया।