पुलिस ने पकड़ी 18 भैंसों से भरी पिकअप

शिवपुरी। जिले में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार हिंगणकर के नेतृत्व में कट्टू बाहनों की धरपकड़ का अभियान चल रहा है। इसी के चलते आज पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मगरौनी तरफ से 03 पिकअप में पशुओं का अवैद्य परिवहन किया जा रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर द्वारा चौकी प्रभारी मगरौनी वीरेश सिंह कुशवाह को टीम बनाकर चैकिंग लगाने हेतु निर्देशित किया गया। चौकी प्रभारी द्वारा जैन पेट्रोल पम्प मगरौनी नरवर पर चैकिंग लगाई गयी। 

चैकिंग के दौरान 03 पिकअप को पकडा जिनमें पिकअप वाहन क्रण् एमपी 08 जीए 0354 में 05 भैंसेए पिकअप वाहन क्र.एमपी 33 जी 0635 में 09 भैंस, पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 33 जी 1417 में 04 भैंस कुल 18 भैसें क्रूरूरतापूर्वक पैर व मुँह बाँधकर भरी हुई मिली। 

उक्त अपराध में आरोपी चालक गजेन्द्र पुत्र भजन सिंह सोलंकी निवासी अमोला, आशुतोष पुत्र पुरूषोत्तम भार्गव निवासी नरवर, महेश पुत्र लालाराम प्रजापति निबासी सोनर थाना अमोला को गिरफ्तार कर 18 भैंसों व 03 पिकअप को जप्त किया गया।