
आज नगर पालिका कार्यालय में उस समय हंगामापूर्ण स्थिति निर्मित हो गई जब समग्र आईडी बनवाने आए कई आवेदकों ने यहाँ तैनात कर्मचारियों पर आईडी न बनाने और परेशान करने का आरोप लगाया। अपने बेटे की आईडी बनवाने आए मोहनी सागर निवासी धर्मेन्द्र दोहरे उर्फ चिन्टू का कहना था कि मुझे अपने बेेटे का एडमिशन शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत नि:शुल्क कराना है जिसमें विद्यालय द्वारा चाइल्ड आईडी मांगी जा रही है।
धर्मेन्द्र का कहना था कि मैं नगर पालिका के कार्यालय के पिछले दस दिन से चक्कर लगा रहा हूं मगर मुझे हर बार नेट बंद होने या लाइन न होने की बात कहकर चलता कर दिया जाता है। आज भी कुछ इसी तरह के हालात यहां निर्मित हो गए जिससे जनता भडक़ कई। यहाँ आईडी जनरेट करवाने कुछ लोगों ने बताया कि यहाँ तैनात कर्मचारी समग्र आईडी जनरेशन के लिए प्रदाय किए पासवर्ड का गलत फायदा उठा रहे हैं और आवेदकों से पैसे लेकर घर पर ही आईडी जनरेशन का कार्य कर रहे हैं।
कुल मिलाकर समग्र आईडी जनरेट न होने से लोग काफी परेशान हैं क्योंकि बिना समग्र आईडी के न तो बच्चों के एडमिशन हो पा रहे और न ही अन्य सुविधाओं का लाभ आम जनता को मिल पा रहा।