
कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने अपने भ्रमण के दौरान सिंहनिवास के माध्यमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान 149 छात्र संख्या के विपरीत केवल 41 छात्र-छात्राएं उपस्थित पाए गए। विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तक एवं अंक गणित के सवाल दिए जाने पर विद्यार्थियों द्वारा न करने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री प्रदीप भार्गव, अध्यापक श्री बलवंत सिंह और सहायक अध्यापक श्री मंगला गुप्ता को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार शा.मा.वि.मारौरा अहीर में दर्ज 60 छात्रों के विरूद्ध 25 छात्र उपस्थित पाए जाने और सभी छात्र-छात्राए एक ही कक्ष में अध्ययन करते पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। प्राथमिक शाला मारौरा अहीर में 153 छात्रों के विरूद्ध 50 छात्र ही उपस्थित मिले। छात्र-छात्राओं का अध्ययन भी काफी कमजोर होने पर नाराजगी व्यक्त की और विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री रमेश चंद्र शर्मा, सहायक अध्यापक श्री पुरूषोत्तम जाटव और सहायक शिक्षिका श्रीमती कविता शर्मा और अध्यापक श्री रामकृष्ण शर्मा की दो-दो वेतनवृद्धि काटने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मरोरा अहीर आंगनवाड़ी केन्द्र में दर्ज 74 बच्चों में से एक भी बच्चा उपस्थित न पाए जाने पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्री मुन्नीदेवी जैन का पांच दिवस का मानदेय काटने के निर्देश दिए।