
40 वर्षीय उदयभान पुत्र रामसिंह रावत के पिता की संपत्ति गांव में स्थित है जिसका बंटवारा उसकी मां और भाई नहीं कर रहे थे। बार बार कहने के बावजूद भी दोनों ने उसे संपत्ति से हिस्सा नहीं दिया। इस बात को लेकर कई बार उनके बीच झगड़े भी हुए।
रोज रोज की इन समस्याओं से तंग आकर उदयभान ने बीती शाम सल्फास का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।