पाल बघेल समाज कोलारस की कार्यकारिणी घोषित

0
शिवपुरी। अखिल भारतीय पाल बघेल महासभा शिवपुरी की कोलारस ब्लॉक की कार्यकारिणी की घोषणा गत दिवस की गई। कोलारस ब्लॉक की कार्यकारिणी की घोषणा जिलाध्यक्ष एडव्होकेट रामस्वरूप बघेल के निर्देशन में ब्लॉक अध्यक्ष भगवानसिंह पाल और युवा अध्यक्ष दिलीप पाल द्वारा की गई। इस दौरान सभी पदाधिकारियों ने समाजसेवा का संकल्प लिया और समाज को उन्नति के पथ पर ले जाने की शपथ ली।

कोलारस के सेन्ट्रल कॉन्वेंट स्कूल में एक सामाजिक बैठक का आयोजित किया गया जिसमें कार्यकारिणी घोषित की गई। इस कार्यकारिणी का गठन वरिष्ठ समाजसेवी अजमेरसिंह पाल पडोरा, उपाध्यक्ष होतमसिंह बघेल, उपाध्यक्ष मनीराम पाल, महामंत्री जगनसिंह बघेल महामंत्री अमरसिंह पाल, बलवीर बघेल, राकेश पाल की मौजूदगी में किया गया, कार्यकारिणी में डॉ. सुरेश पाल सरजापुर को उपाध्यक्ष, पूरन सिंह पाल कोषाध्यक्ष, जसमनसिंह बघेल महामंत्री, फेरनसिंह पाल सचिव, रामदयाल पाल मोहरा संगठन मंत्री, भरतसिंह पाल सहसचिव, कार्यकारिणी सदस्यों में रामदास बघेल बांगरोद, गुंटीलाल पाल को शामिल किया गया है।

इसी प्रकार युवा अध्यक्ष दिलीप पाल एजवारा ने अपनी कार्यकारिणी में सुघर सिंह पाल सचिव, विजय पाल देहरदा महामंत्री, राकेश पाल देहरदा को उपाध्यक्ष बनाया गया है कि जबकि कार्यकारिणी सदस्यों में आशाराम बधेल बांगरोद, केदार बघेल बांगरोद, शैलेष बघेल एडवारा, पूरन सिंह बघेल कोलारस, अनिल बघेल, अभिषेक पाल को शामिल किया गया है। इस अवसर पर ओबीसी महासभा के जिलाध्यक्ष सुरेश धाकड़, शिक्षक रघुवीर बधेल, रणवीर बघेल, बनवारी बघेल, बदरवास ब्लॉक अध्यक्ष नारायण सिंह बघेल मौजूद थे।
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!