शिक्षको का प्रशिक्षण शिविर: ढाई सैकड़ा से अधिक शिक्षकों को सिखाया अपडेशन

शिवपुरी। लोकशिक्षण संचालनालय की मंशानुरूप शिक्षा पोर्टल पर नवीन शिक्षा सत्र में ऑनलाइन नामांकन मैपिंग, प्रोफ़ाइल अपडेशन में शिक्षको को हो रही समस्या के निराकरण हेतु विकासखंड स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय कोलारस में आयोजित किया गया। जानकारी देते हुए बीआरसीसी जीएस गोलिया ने बताया कि इस एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में 9 जन शिक्षा केन्द्र के 290 प्राचार्य, प्रधान अध्यापक व शालाप्रभारी शामिल हुए जिन्हें एमआईएस कोऑर्डिनेटर बृजेश गोलिया ने  प्रशिक्षण के दौरान बताया कि अभी तक ऑनलाइन नामांकन मैपिंग प्रोफाइल अपडेट एसडीएमआईएस का कार्य कक्षा 1 से 8 तक जनपद शिक्षा केन्द्र व कक्षा 9 से 12 का कार्य संकुल केंद्र से संपादित किये जाते थे। 

लेकिन सत्र 2018-19 से यह समस्त कार्य शाला प्रभारी के स्वयं के यूनिक डी पासवर्ड से व अशासकीय शालाएं अपने स्कूल के आरटीई आईडी पासवर्ड से  करेंगे यह समस्त कार्य 30 जून 2018 तक किया जाना हैं। इसके साथ ही बीएसी दामोदर प्रसाद वर्मा ने स्कूल चले हम  बीएसी राजकुमार दोहरे के द्वारा बेस लाइन टेस्ट बीएसी दीपक भगोरिया के द्वारा शाला सिद्धि के बारे मे भी विस्तृत जानकारी दी गयी अंत मे जी एस गोलिया बीआरसीसी द्वारा समस्त बिन्दुओं पर प्रकाश डाला गया व आभार व्यक्त किया गया ।

इन जनशिक्षा केंद्र के प्राचार्य हुए शामिल 
एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में उत्कृष्ट विद्यालय कोलारस, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लुकवासा, सेसई सडक़, हाई स्कूल पचावली, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरई तेंदुआ, हाई स्कूल राई, हाई स्कूल देहरवारा व हाई स्कूल कार्या के प्राचार्य व शाला प्रभारी उपस्थित हुए।