
लेकिन सत्र 2018-19 से यह समस्त कार्य शाला प्रभारी के स्वयं के यूनिक डी पासवर्ड से व अशासकीय शालाएं अपने स्कूल के आरटीई आईडी पासवर्ड से करेंगे यह समस्त कार्य 30 जून 2018 तक किया जाना हैं। इसके साथ ही बीएसी दामोदर प्रसाद वर्मा ने स्कूल चले हम बीएसी राजकुमार दोहरे के द्वारा बेस लाइन टेस्ट बीएसी दीपक भगोरिया के द्वारा शाला सिद्धि के बारे मे भी विस्तृत जानकारी दी गयी अंत मे जी एस गोलिया बीआरसीसी द्वारा समस्त बिन्दुओं पर प्रकाश डाला गया व आभार व्यक्त किया गया ।
इन जनशिक्षा केंद्र के प्राचार्य हुए शामिल
एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में उत्कृष्ट विद्यालय कोलारस, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लुकवासा, सेसई सडक़, हाई स्कूल पचावली, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरई तेंदुआ, हाई स्कूल राई, हाई स्कूल देहरवारा व हाई स्कूल कार्या के प्राचार्य व शाला प्रभारी उपस्थित हुए।