शिवपुरी। एक बार फिर से सिंध पेयजल की सप्लाई रूक गई है जिससे शहर में जल संकट गहरा गया है। यह सप्लाई कल से रूकी हुई है। वहीं दोशियान के कर्मचारी भी भुगतान न होने के कारण काम में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। दोशियान सूत्रों ने बताया कि खूबत घाटी के नीचे एयरकिट बर्स्ट होने से कल से यह सप्लाई रूकी है, लेकिन दुरूस्ती अभी तक नहीं शुरू की गई है, क्योंकि दोशियान कर्मचारियों को भुगतान न मिलने से वह काम में उत्सुकता नहीं दिखा रहे हैं। दोशियान प्रबंधन का कहना है कि उन्हें जनवरी माह से कोई भुगतान नहीं मिला है और एक दो दिन पहले 42 लाख का भुगतान किया गया है जो कि अपर्याप्त है।
दोशियान प्रबंधन लेमीनेशन वालों को मनाने में लगी हुई है और उनका कहना है कि आज शाम तक बायपास पर पानी आ जाएगा। लेकिन खबर लिखे जाने तक पानी बायपास पर नहीं आ सका है। लाइन में लगातार लीकेज हो रहे हैं इस पर उनका तर्क है कि बार बार पानी खोलने और बंद करने से प्रेशर के कारण लाइन में लीकेज होना स्वाभाविक है।
Social Plugin