
यातायात थाने का चार्ज संभालने के बाद युवा सूवेदार रणवीर सिंह ने शिवपुरी समाचार डॉट से बातचीत करते हुए कहा कि शिवपुरी के यातायात को व्यवस्थित किया जाऐगा। उन्होने व्यापारीयो से अपील की है कि शहर के यातायात को सुगम बनाने के लिए अपनी दुकानो का समान सडक पर न रखे। हाथ ठेलो को व्यवस्थित किया जाऐगा।
जहां यातायात सबसे अधिक बाधित होता है उन पोईंटों पर यातायात कर्मी का पोइंट बना कर यातायात बधित होने के कारण की पहचान करेगें। उन्होने यातायात थाने के लिए और बल की भी मांग की है। अभी थाने में सूबेदार को मिलाकर केबल 8 पुलिस कर्मी ही पदस्थ है।
इस अवसर पर यातायात थाने के आरआई अरविंदसिंह सिकरवार, सूबेदार नीतु अवस्थी, भानू प्रतापसिंह सिकरवार, प्रियंका, शिवराजसिंह कुशवाह, आरक्षक महेश, जगदेवए एएसआई लोकनाथ, सुदामाए केदारीलाल, पंकज सहित पूरा स्टाफ मौजूद था।