
आपके अदम्य साहस एवं संकल्प प्रदर्शन के कारण 21 मई 1977 को आपात काल समाप्त हुआ। लोकतंत्र की रक्षा के लिए आपने अनुकर्णीय त्याग और बलिदान किया है। आप प्रदेश के लोकतंत्र सैनानी हैं। उन्होंने कहा आपके साहस पूर्ण कार्य के लिए ताम्रपत्र से सम्मानित करते हुए राज्य शासन गौरवान्वित हैं। उक्त संदेश से सुसज्जित ताम्रपंत्र को ग्रहण करने वालों में कामता प्रसाद बोमटे पूर्व विधायक, रामजीलाल बंसल, घनश्याम भसीन के पुत्र, महेश गौतम के पुत्र, ओमप्रकाश शर्मा, सीताराम राठौर, वरिष्ठ पत्रकार गोविन्द गर्ग, श्रीमती चन्द्रमोहनी गुप्ता, श्रीमती सावित्री वर्मा, श्रीमती भगवती गोयल के पुत्र उपस्थित थे।
ताम्रपत्र ग्रहण करने वालों में कई लोकतंत्र सैनानी किन्हीं कारणों से इस मौके पर उपस्थित नहीं हो सके। यशोधरा राजे सिंधिया ने प्रत्येक लोतंत्र सैनानी को शुभकामनायें देते हुए माल्यार्णपण किया एवं भावी जीवन की कामनायें की। इस अवसर पर विधायक प्रहलाद भारती, कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाण्डेय, प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य वरिष्ठजन उपस्थित थे।
Social Plugin