बदरवास। जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के बदरवास कस्बे में ही तहसील कार्यालय के सामने एक बाईक पर सबार युवकों को किसी अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। जिससे बाईक पर सबार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना पर बदरवास थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और लाशों को उठावाकर पीएम के लिए भिजवा दिया। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार इंदार निवासी सीताराम पुत्र अमरलाल राठौर उम्र 54 वर्ष और मनोज पुत्र मुन्नालाल नामदेव उम्र 32 साल बदरवास तहसील से कोई काम करा कर लौट रहे थे। तभी किसी अज्ञात वाहन ने दोनों की बाईक में तहसील के सामने ही टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
इस मामले में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उक्त घटना तहसील के सामने हुई थी। जिसकी सूचना तहसीलदार और उनके पूरे स्टाफ को लगी। परंतु किसी ने भी इनकों उठाना मुनासिब नहीं समझा और पुलिस का इंतजार करते रहे। जब स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी तब कही जाकर उक्त दोनों युवकों की लाश उठ पाई।
Social Plugin