बदरवास सरकारी कॉलेज को कैबिनेट की मंजूरी

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में 15 जून 2018 को संपन्न हुई मंत्रि परिषद की बैठक में प्रदेश में 47 नवीन अनुविभाग सृजित करने, अनुविभागों के संचालन के लिए 21 नवीन पदों की स्वीकृति, 39 नवीन शासकीय महाविद्यालय स्थापित करने और 11 शासकीय महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर विषय आरंभ करने का निर्णय लिया गया। मंत्रि- परिषद ने मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना 2018 को भी स्वीकृति प्रदान की। सरकारी कॉलेजों में शिवपुरी जिले के बदरवास को भी मंजूरी दे दी गई है। बता दें कि इस कॉलेज की मांग तत्कालीन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता गोविंद अवस्थी ने की थी। एबीवीपी के प्रांत संगठन मंत्री रहे भाजपा नेता सुरेन्द्र शर्मा ने सीएम शिवराज सिंह से इस बारे में बात की और कोलारस उपचुनाव के प्रचार के दौरान इसकी घोषणा करवाई गई थी।