प्रायवेट स्कूलोंं में आरटीआई के तहत नि:शुल्क प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन 23 जून तक

शिवपुरी। नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 आरटीई के तहत सत्र 2018-19 में गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय शालाओं में न्यूनतम 25 प्रतिशत नि:शुल्क प्रवेश लेने हेतु ऑनलाइन आवेदन 23 जून 2018 तक आमंत्रित किए गए है। 

जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र शिवपुरी ने बताया कि पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन 23 जून, पोर्टल पर पंजीकृत आवेदनों की त्रुटि सुधार हेतु विकल्प 11 जून से 25 जून 2018 तक, रेण्डम पद्धति से ऑनलाईन लॉटरी द्वारा सीटों का आवंटन एवं चयनित आवेदकों का एसएमएस द्वारा सूचना 30 जून 2018 को, आवेदकों द्वारा पोर्टल से आवंटन पत्र डाउनलोड करना 02 जुलाई से 07 जुलाई 2018 तक, अशासकीय स्कूलों के आवंटन पश्चात सत्यापन केन्द्रों में सत्यापनकर्ता अधिकारियों द्वारा सत्यापन किया जाना तथा सत्यापन उपरांत निर्धारित प्रपत्र में पात्र एवं अपात्र पाए गए बच्चों की सूची बीआरसी को प्रदान कराना। 

बीआरसीसी द्वारा पोर्टल पर प्रविष्टि 03 जुलाई से 10 जुलाई 2018 तक तथा पात्र पाए गए बच्चों का स्कूलों में प्रवेश एवं अशासकीय स्कूलों द्वारा प्रवेशित बच्चों की पोर्टल पर आधार सत्यापन के माध्यम से प्रविष्टि 04 जुलाई से 13 जुलाई 2018 तक की जाएगी।