
यही नहीं शहर में सिंध मैया के स्वागत में जलाभिषेक यात्रा तक निकाल डाली, किन्तु जैसे ही सप्लाई लाईन को चालू किया, डैम से शहर के बीच लाईन दर्जनों जगह फट पड़ी, तब से रोज ऐसा क्रम जारी है, शहर में इंफ्रास्टक्चर आज तक तैयार नहीं, भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी इस योजना की उच्चस्तरीय जांच की मांग और गुणवत्ता युक्त पाईपों के माध्यम से घर-घर तक जल्द पानी पहुंचाने की मांग सहित चार मांगों को लेकर पिछले 45 दिन से शहर की जनता स्थानीय माधवचौक चौराहे पर पब्लिक पार्लियामेंट संस्था के बैनर तले क्रमिक अनशन पर बैठे हैं, स्वत: बाजारबंद, रैली, ज्ञापन, घेराव, मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री से मुलाकात सब हो चुका, डैम से शहर तक कास्ट आयरन की पानी की नई मैन लाईन की मांग पर टेंडर विज्ञापन हो गये हैं, किन्तु योजना में भ्रष्टाचार की मांग को लेकर प्रशासन, जनप्रतिनिधि व नेतागण गंभीर नहीं हैं।
जिससे दुखित होकर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ मीसाबंदी नेता हरिहर शर्मा अल्टीमेटम के बाद आज 45-46 डिग्री सेल्सियस की चिलचिलाती धूप में कलेक्टर कार्यालय (कलेक्ट्रेट शिवपुरी) के सामने एक दिवसीय अनशन पर बैठ गये हैं, उनके साथ मैं स्वयं अजय गौतम एडवोकेट, शहर के ब्रजेश अग्निहोत्री, प्रेमशंकर पाराशर, रिपुदमन सिंह भदौरिया भी 24 घण्टे के लिये खुली धूप में अनशन पर बैठ गये हैं।