बुरी खबर: मेडिकल कॉलेज को मान्यता नहीं मिली, फिर करना होगा आवेदन

शिवपुरी। मेडिकल कॉलेज शिवपुरी को एमसीआई से मान्यता नहीं मिल पाई है। मान्यता के लिए नवंबर-दिसम्बर 2017 में आवेदन किया गया था। शिवपुरी में अभी मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग का निर्माण जारी है। जबकि मान्यता के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम द्वारा निरीक्षण करना है। तीन निरीक्षणों के बाद ही मेडिकल कॉलेज शिवपुरी को मान्यता मिल पाएगी। लेकिन अभी तक एक भी बार टीम ने शिवपुरी आकर निरीक्षण नहीं किया है। जिससे मान्यता के लिए अभी काफी समय लग सकता है। मान्यता नहीं मिलने के बाद अब फिर से अगस्त 2018 में आवेदन करना होगा। यहां बता दें कि शिवपुरी सहित प्रदेश में सात मेडिकल कॉलेज मंजूर हुए हैं। जिसमें से सिर्फ दतिया में मेडिकल कॉलेज को मान्यता मिली है। डीन डॉ ज्योति बिंदल विदेश में हैं, उनके लौटने पर प्रक्रिया फिर शुरू होगी।