खेल और युवा कल्याण विभाग एवं मलखम्ब एसोसिएषन के संयुक्त तत्वाधान में 30वीं मिनी जूनियर एवं 31वीं सब जूनियर बालक/बालिका राज्य स्तरीय मलखम्ब खेल प्रतियोगिता सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय षिवपुरी में आयोजित की जा रही है, जिसमें 15 जिले दतिया, बड़वानी, रतलाम, उज्जैन, पन्ना, खरगौन, इंदौर, भोपाल, सागर ग्वालियर जबलपुर, छतरपुर, शाजापुर, टीकमगढ़ एवं षिवपुरी से लगभग 325 बालक/बालिका खिलाडिय़ों ने भाग लिया। कार्यक्रम के शुभारभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक, सुनील कुमार पाण्डेय, मलखम्ब एसोसिएशन उज्जैन के सचिव, किशोरी शरण श्रीवास्तव की उपस्थिति में प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी ने कहां कि यह प्रदेश के लिए उपलब्धि की बात है कि मान. खेल मंत्री श्रीमंत यषोधरा राजे सिंधिया जी के द्वारा म.प्र. में मलखम्ब खेल को राज्य खेल का दर्जा दिया है। शिवपुरी के लिए भी सौभाग्य की बात है कि राज्य स्तरीय मलखम्ब प्रतियोगिता में प्रदेश के लगभग 325 खिलाड़ी प्रतिभागिता कर रहे है। उन्होनें उम्मीद जताई कि भविष्य में यह खिलाड़ी प्रदेश और देश को पदक दिलाकर देश का नाम रोशन करेंगे।
Social Plugin