
जांच के दौरान टीआई अतुल सिंह को माधौ के भाई ने बताया कि-21 जून को माधौ अपनी दूसरी पत्नी वंदना पचौरी व दोस्त सुनील (27) पुत्र गोविंद जाटव, बड़ौनी दतिया के साथ मुरैना आया था। पुलिस ने सुनील जाटव व वंदना को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उन्होंने स्वीकार किया कि, उन्होंने ही माधौ के सिर पर पत्थर पटककर हत्या की थी।
पुलिस पूछताछ में वंदना व सुनील ने बताया कि-हम तीनों बीना प्रजापति के ईंट भट्टे पर काम करते थे। यहां माधौ आए दिन वंदना की मारपीट करता था। इस दौरान सुनील वंदना को मारपीट से बचाता था। धीरे-धीरे वंदना की सुनील से नजदीकियां बढ़ी और अवैध संबंध भी बन गए। इस दौरान वंदना ने सुनील से कहा कि अगर मुझे पाना है तो माधौ को रास्ते से हटाना होगा।