
सोनू ने बताया कि वह रात को बाहर निकल रहा है। ऐसे में ऐसा न हो कि काम किसी और को मिल जाए। इस पर रानी उसके साथ कार में बैठ गई। कार में पहले से ही सोनू का दोस्त गिर्राज व एक अन्य युवक बैठे थे। कार को लेकर सोनू पिंटो पार्क आर्मी फार्म के पीछे सूनसान इलाके में पहुंचा। यहां अंधेरे में कार ले जाने पर रानी ने विरोध किया। इस पर एक युवक ने उसका मुंह दबा लिया दूसरे ने हाथ पकड़ लिए और एक कोने में कार खड़ी की। इसके बाद सोनू ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद दोनों युवकों ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया।
पीड़िता ने शिकायत करते हुए बताया कि वह तीनों युवकों के सामने गिड़गिड़ाई और उनसे उसे छोड़ने के लिए रहम की भीख मांगी, लेकिन वह नहीं माने। तीनों ने मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर डरा दिया। जिस कारण वह शिकायत करने नहीं आ सकी। लेकिन आरोपी फिर उसे परेशान करने लगे। तो उसने परिजन को सारी बात बताई फिर थाने पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।