915 शिक्षकों को तृतीय तो 37 को मिली द्वितीय क्रमोन्न्ति

शिवपुरी। जिला शिक्षा विभाग में सरकारी स्कूलों में कार्यरत सहायक शिक्षक संवर्ग को क्रमोन्न्ति का लाभ दे दिया है। इस बहुप्रतिक्षित आदेश के बाद 953 शिक्षक लाभान्वित हुए हैं। जिला शिक्षा अध्ािकारी परमजीतसिंह गिल ने बताया कि 915 सहायक शिक्षकों को 30 साल की सेवा पूर्ण करने पर तृतीय क्रमोन्न्ति के लाभ के तहत 9300-34800 वेतनमान व 4200 ग्रेड-पे प्रदान की गई है। जबकि 37 सहायक शिक्षकों को 24 साल की सेवा पूर्ण करने पर द्वितीय क्रमोन्न्ति का लाभ दिया गया है। वहीं एक सहायक शिक्षकों को 12 साल की सेवा पूर्ण करने पर पहली क्रमोन्न्ति का लाभ मिला है। इस तरह जिले में कुल 953 शिक्षक लाभान्वित हुए हैं। जारी आदेश के मुताबिक शिवपुरी विकासखंड के 285, कोलारस के 94, बदरवास के 65, करैरा के 155, नरवर के 54, पोहरी के 121, पिछोर के 77, खनियांध्ााना के 64 शिक्षकों को इस क्रमोन्न्ति का लाभ दिया गया है।