विश्व पर्यावरण दिवस: जागरुकता अभियान सह सम्मान कार्यक्रम 5 जून को

0
शिवपुरी। विश्व पर्यावरण दिवस 2018 के उपलक्ष्य में 5 जून को स्वंय सेवी संस्था शक्तिशाली महिला संगठन शिवपुरी द्वारा दो बत्ती चौराहा के समीप जाधव सागर के सामने सुबह 6 से 8 बजे तक जागरुकता अभियान सह सफाईकर्मियों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए संस्था की युवा पर्यावरण टीम ने बताया कि आईटीबीपी के डीआईजी एवं सीओ महेश कलावत एवं सीआरपीएफ सीआईएटी के सीओ जेपी बलई , एनसीसी के कर्नल त्रिपाठी, सीएमओ नगर पालिका भार्गव, नप अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह, ओपी पांडेय महिला बाल विकास अधिकारी विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल होगें एवं मुख्य अतिथि के तौर पर पोहरी विधायक प्रहलाद भारती होगें।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम संस्था के 50 स्वयंसेवक, सीआरपीएफ एवं आईटीवीपी के 200 जवान, एनसीसी के छात्र, एवं स्वंय सेवी संस्थाओं के पदाधिकारी, डोनेट अ स्माईल के कार्यकर्ता एवं नागरिक शिरकत करेगें। कार्यक्रम में पहले दो बत्ती से करवाला तक सड़क के दोनों किनारों लगें पौधो में जमा पॉलीथिन एवं कचरा को साफ किया जाएगा फिर नगर पालिका के सफाई कर्मी जो कचरा गाड़ी के माध्यम से रोज घरों से कचरा एकत्रित करते हैं उनको मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया जाएगा साथ ही कार्यकम में उपस्थित सभी लोगों को पोलिथीन व प्लास्टिक का उपयोग रोकने व लोगों को जागरुक करने का सकंल्प दिलाया जाएगा। 
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!