
जानकारी के अनुसार कोलारस थाना क्षेत्र के देहरदा गणेश में निवासरत रानी पुत्री राजू जाटव परिवर्तित नाम उम्र 18 साल अपने घर के आंगन में सो रही थी। तभी पडौस में रहने बाला सजातीय युवक देवसिंह पुत्र सिरनाम जाटव आया और युवती को दबौच कर उसके साथ डर्टी हरकत करने लगा। युवती ने जब इस बात का विरोध किया तो आरोपी ने युवती का मुंह बंद कर दिया।
जैसे तैसे युवती ने अपने आप को आरोपी के चंगुल से छुडाया और चिल्लाई। युवती के चिल्लाने की आबाज सुनकर युवती के परिजन आ गये। युवती ने पूरा घटनाक्रम अपने परिजनों को बताया। परिजन युवती को लेकर कोलारस थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा 354,456 ताहि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
Social Plugin