यशोधरा राजे का दौरा कार्यक्रम 06 एवं 07 जून 18

शिवपुरी। खेल एवं युवा कल्याण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी जिले के दो दिवसीय प्रवास के दौरान 06 एवं 07 जून 2018 को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्रीमती सिंधिया 06 जून 2018 को प्रात: 10 बजे विकासखण्ड पिछोर के ग्राम नावली में हाईस्कूल भवन का लोकापर्ण एवं विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा एवं संचालित शासकीय योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभ का वितरण करेंगी। प्रात: 11.30 बजे विकासखण्ड पिछोर के ग्राम पंचायत चंदावनी के मजरा शाजापुर दुर्गापुर में नवीन प्राथमिक शाला भवन का लोकापर्ण एवं विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा एवं हितग्राहियों को लाभ का वितरण करेंगी। 

दोपहर 12.30 बजे मजरा अमरपुर में आदिवासी समुदाय के साथ चाय कार्यक्रम में भाग लेंगी। दोपहर 01 बजे विकासखण्ड पिछोर की ग्राम पंचायत बरैला में सिरसौद-खोड़ रोड से बरैला सडक़ का लोकपर्ण एवं विभिन्न विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा एवं संचालित शासकीय योजनाओं का हितग्राहियों को लाभ का वितरण तथा आदिवासी समुदाय के चल रहे धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी। अपराह्न 04 बजे सरस्वती विद्यापीठ विद्यालय में राज्य स्तरीय मलखम्भ प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगी। इसके उपरांत रात्रि विश्राम शिवपुरी में करेंगी। 

इसी प्रकार 07 जून 2018 को प्रात: 09 बजे जिला खेल परिसर शिवपुरी में छोटेखां क्रिकेट क्लब द्वारा प्रायोजित क्रिकेट टुर्नामेंट का शुभारंभ करेंगी। प्रात: 10 बजे जिला खेल परिसर के सामने शिवपुरी में पोषण आहार संयंत्र केन्द्र का शिलान्यास करेंगी। प्रात: 10.30 बजे श्री सत्यनारायण मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगी। 

प्रात: 11 बजे जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में शिवपुरी की पेयजल वितरण पर चर्चा, लोकतंत्र सेनानियों को ताम्रपत्र वितरण, शिवपुरी नगर के बुद्धिजीवियों के निवास पर भेंट एवं चर्चा करेंगी। दोपहर 01.30 बजे से 02 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। दोपहर 02 बजे होटल सुख सागर में भाजपा नगर मण्डल के पदाधिकारियों, नगर केन्द्र प्रभारियों एवं नगर मण्डल के पालक संयोजकों की बैठक में भाग लेंगी। शाम 04.30 बजे सरस्वती विद्यापीठ विद्यालय में राज्य स्तरीय मलखम्भ प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेेंगी। शाम 05.30 बजे ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगी।