शिवपुरी। जिला जेल शिवपुरी में 17 मई से प्रारंभ दो दिवसीय विधिक सहायता शिविर का आज समापन किया गया। शिविर में प्रमोद कुमार सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण व अपर जिला जज शिवपुरी, शिखा शर्मा जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्रीमती साधना सक्सैना पैनल अधिवक्ता, कुमारी जीतिका तोमर पैरालीगल वालेन्टीयर, डॉ. इंदु जैन जिला चिकित्सालय शिवपुरी, दिलीप सिंह जेलर शिवपुरी के तत्वाधान में संपन्न हुआ। शिविर में बंदियों को प्री- वारगेनिंग की जानकारी प्रदाय की गई एवं महिला बंदियों का डॉ. इंदु जैन द्वारा परीक्षण किया गया जबकि कल महिला बंदियों को विधिक सहायता की जानकारी दी गयी।
अपर जिला जज द्वारा जेल का निरीक्षण किया गया सभी व्यवस्थाएं संतोष जनक पाई गई, उक्त शिविर के दौरान जेल स्टाफ का सहयोग प्रशंसनीय रहा।