पतंजलि योग शिविर में हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

करैरा। स्थानीय गायत्री मंदिर पर पतंजलि योग समिति करैरा के माध्यम से निरंतर योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में दिन व दिन लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। साथ ही गायत्री परिवार के सदस्य भी शिविर में सम्मलित होकर योग के गुर सीख रहे हैं। योग शिविर डॉ. डीसी श्रीवास्तव ने योग शिविर में उपस्थित सभी सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा योग और प्राणायाम के महत्व पर प्रकाश डाला। शिविर में बताया कि प्राण वह शक्ति है जो हमारे शरीर को िजंदा रखती है और हमारे मन को शक्ति देती है। तो 'प्राण' से हमारी जीवन शक्ति का उल्लेख होता है और 'आयाम' से नियमित करना। इसलिए प्राणायाम का अर्थ हुआ खुद की जीवन शक्ति को नियमित करना।

शिविर में विशेष रूप से जनपद पंचायत करैरा के पूर्व अध्यक्ष नारायण गेड़ा, साहित्यकार घनश्याम योगी, सतीश श्रीवास्तव, नवल किशोर दुबे, हर्षित गेड़ा, अभिनव तिवारी, अनिल चौरसिया, अशोक कुमार दुबे, अमित कुमार गौतम, सीताराम गेड़ा,  महेश कुमार लोधी, रमेश कुमार कुशवाह स्टैनो एस डी एम, बादाम सिंह, कुशवाहा, विमलेश गुप्ता, देवेन्द्र कुमार दुबे, विजय कुमार गुप्ता, आनंद गुप्ता (कंची), बिजेंद्र सिंह, श्रुति सिंह, स्वाति गोयल इंजीनियर सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, अशोक कुमार तिवारी सहित बड़ी संख्या में योग प्रशिक्षक उपस्थित थे।
अंत में सभी सदस्यों ने डॉ. डीसी श्रीवास्तव का आभार व्यक्त किया।