लुकवासा। लुकवासा चौकी क्षेत्र के तहत ग्रामीण बैंक के पास स्थित मोबाइल की दुकान में आग लग गई। इस आगजनी में दुकानदार को लाखों रुपए का नुकसान हो गया। दुकान मालिक अमित जैन ने बताया कि उसकी दुकान ग्रामीण बैंक के पास लुकवासा में स्थित है। रोज की ही तरह दोपहर 2:30 बजे के लगभग वह अपने घर दुकान बंद कर खाना खाने गए। थोड़ी देर बाद सूचना मिली कि उनकी दुकान से धुआं उठ रहा है। सूचना मिलते ही अमित दुकान पर पहुंचा और शटर का ताला खोला तो देखा कि दुकान में आग लग रही है। आग लगते देख आसपास रहने वाले लोग घर से पानी लेकर आए और आग को बुझाने लगे। इसके बाद फायर बिग्रेड को फोन किया गया लेकिन वह भी डेढ़ घटे बाद आई तब तक आग बुझ चुकी थी। इस घटना में दुकानदार को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
Social Plugin