दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे बैंककर्मी

शिवपुरी। अपनी विभिन्न् मांगों को लेकर दो दिवसीय हड़ताल की जा रही है। गुरुवार को हड़ताल का दूसरा दिन था। बैंककर्मियों ने आईबीए के विरोध में हड़ताल की और बैंक में कोई भी कार्य नहीं किया गया। इस हड़ताल के कारण अंचल में करोड़ों रुपए का व्यापार भी प्रभावित हुआ है वहीं बैंक कर्मी अपनी मांगों को लेकर आगे भी हड़ताल जारी रखेंगें इसे लेकर सहमति बनी लेकिन फिलहाल दो दिनों की हड़ताल के बाद शुक्रवार को सभी बैंक खुलेंगें और नियमित रोज की भांति कार्य होंगें। 

यहां बताना होगा कि आईबीए द्वारा वेतन पुनरीक्षण में की जा रही देरी, बैंक कर्मचारियों/अधिकारियों के वेतन पुनरीक्षण मेंे सरकार की उदासीनता, वेतन वृद्धि के लिए वेतन बिल में आईबीए के 2 प्रतिशत वृद्धि के मामूली प्रस्ताव का व कुछ बैंकों द्वारा केवल स्केल तृतीय अधिकारियों तक के वेतन पुनरीक्षण के लिए दिए गए आंशिक मेन्डेट का विरोध करते हुए यह दो दिवसीय हड़ताल की गई थी। इन दो दिनों की हड़ताल को समर्थन देते हुए बैंककर्मियों में राजेन्द्र शर्मा अध्यक्ष यूनाईटेड फोरम, सचिव संजय वर्मा, सचिव अधिकारी यूनियन डीपी शर्मा, सेंट्रल बैंक से सतीश माहौर, इंडियन ओवरसीज बैंक से पीयूष मिश्रा, देना बैंक से अभिषेक अग्रवाल, नवीन पाठक, पंजाब एंड सिंध बैंक से दीपक अग्रवाल, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स से नवरंग, बैंक ऑफ इंडिया से सौरभ, रविंद्र, इलाहाबाद बैंक से आशीष शर्मा, मानसिंह परिहार, यूनियन बैंक से नायक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र से तुषार सहित केशव मेहता, रवि राठौर, मोहन शर्मा, संजय कबीरपंथी, महेश शाक्य, आशीष पांडे, अर्जुन पांडे, राहुल क्षेत्रीय, रिंकेश सेंगर, पंकज जैन, अनुराधा शर्मा, भारती जैन, सौम्या, रूबी श्रीवास्तव, नेहा जैन, मनीषा पाल, राजेन्द्र मीणा, नंदकिशोर निबरिया, हेमंत उपाध्याय आदि शामिल रहे।