शिवपुरी। तेंदुआ थाना क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ा में रहने वाली निरमा ने अपने पति सुनील धाकड़ के खिलाफ रिपोर्ट कराई है कि उसका पति उसे शारीरिक व मानसिक रूप से काफी समय से प्रताड़ित कर रहा है। पति की प्रताड़ना से तंग आकर ही उसने यह कदम उठाया है। महिला की रिपोर्ट पर से पुलिस ने पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, सहित विभिन्न् धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।