सफलता की कहानी सुनाने आए युवक ने मंच से ही यशोधरा से मांगा शस्त्र लाईसेंस

शिवपुरी। ग्राम विलोकलां में रहने वाले एक युवक दिलीप ओझा को आजीविका कौशल विकास निगम के अधिकारियों ने कार्यक्रम के दौरान अपनी सफलता की कहानी सुनाने के लिए मंच पर आमंत्रित किया। जहां उक्त युवक ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि आजीविका कौशल विकास के माध्यम से वह एक सिक्योरिटी कंपनी के संपर्क में आकर नोएडा पहुंचा जहां उसे 9 हजार 600 रूपए वेतन मिलता है और उक्त कंपनी ने उसका स्थानांतरण शिवपुरी कर दिया। 

जहां मण्णपुरम फाइनेंस कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की पोस्ट पर है जिसे आज 12 हजार रूपए प्राप्त हो रहे हैं इसके लिए वह सभी का धन्यवाद ज्ञापित करता है। खासकर मंत्री महोदय का हालांकि मैं मंत्री महोदय से कहना चाहूंगा कि उनके माध्यम से मुझे बंदूक का लाइसेंस प्राप्त हो जाए तो उसका वेतन 18 हजार रूपए हो जाएगा। 

लेकिन आज उसके पास बंदूक का लाइसेंस नहीं है। दिलीप की इस मांग पर तुरंत ही खेलमंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने जिला पंचायत सीईओ राजेश जैन को तुरंत ही दिलीप का शस्त्र लाइसेंस बनाकर दिए जाने के निर्देश दिए।