ग्रामीण क्षेत्रों में सूखे का प्रकोप, उठने लगी विद्युत वसूली स्थगित करने की मांग

शिवपुरी। ग्राम पंचायत रातौर के सरपंच महंतराम रावत ने बिजली अधिकारियों के असंवेदनशील रवैये पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि उनकी पंचायत के कृषक विगत वर्ष के सूखे से परेशान हैं और विद्युत मंडल आंगनबाड़ी के पास लगे दो ट्रांसफार्मरों को उठाकर ले गया है जिससे कृषकों को फसल हेतु बिजली नहीं मिल पा रही। सरपंच रावत ने प्रशासन से मांग की है कि सूखे की हालत को देखते हुए विद्युत वसूली स्थगित की जाए तथा ट्रांसफार्मर कायम किए जाएं जिससे किसानों को फसल हेतु बिजली मिल सके। 

सरपंच महंतराम रावत ने बताया कि रातौर में आंगनबाड़ी केंद्र के पास दो ट्रांसफार्मर रखे हुए थे, लेकिन ग्रामीणों की विद्युत वसूली का हवाला देते हुए विद्युत मंडल के अधिकारी ट्रांसफार्मर उठाकर ले गए हैं जिससे उनकी फसल पानी न मिलने के  कारण सूखे की कगार पर है। श्री रावत ने बिजली विभाग के असंवेदनशील रवैये पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि एक ओर तो मुख्यमंत्री किसानों के प्रति सहानुभूति रवैया रखने का प्रशासन को निर्देश दे रहे हैं वहीं प्रशासन उनके निर्देशों को धता बताने पर तुला हुआ है।