पूर्व नपाध्यक्ष गुप्ता की स्मृति में हृदय रोग चिकित्सा शिविर आयोजित

शिवपुरी। शहर के वरिष्ठ समाजसेवी कांग्रेस नेता और प्रतिष्ठित व्यवसायी स्व. सांवलदास गुप्ता की द्वितीय पुण्यतिथि पर आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 200 से अधिक मरीजों ने लाभ उठाया। इससे पहले भोपाल से पधारे प्रसिद्ध हृदय रोग चिकित्सक डॉ. जीसी गौतम और हृदय रोग सर्जन डॉ. आनंद यादव ने मरीजों का परीक्षण कर उन्हें उचित चिकित्सकीय सलाह दी। शिविर में मरीजों का ईको टेस्ट, ब्लड प्रेशर आदि जांचे नि:शुल्क हुर्इं। जिनका मरीजों ने लाभ उठाया। इस अवसर पर डॉ. गौतम ने कहा कि हृदय रोग आज लाइलाज नहीं है और नियमित रूप से उचित खानपान एवं व्यायाम कर इस पर नियंत्रण रखा जा सकता है। 

समाजसेवी सांवलदास गुप्ता के सुपुत्र शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि उनके पिता का पूरा जीवन समाजसेवा के लिए समर्पित रहा। इसी कारण उनकी पुण्यतिथि परिजनों ने समाजसेवा कर मनाने का निर्णय लिया है। प्रारंभ में डॉ. गौतम, डॉ. आनंद यादव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव, नपाध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह, कर्मचारी नेता राजेंद्र पिपलौदा, पूर्व विधायक माखनलाल राठौर, रामकुमार यादव, लक्ष्मीनारायण धाकड़, हरवीर सिंह रघुवंशी, विजय शर्मा इब्राहिम खान, इस्माइल खान, अवधेश बेडिय़ा, आकाश शर्मा पार्षद, मुकेश जैन पत्रकार, एपीएस चौहान, छत्रपाल सिंह गुर्जर, सहित दिवंगत सांवलदास गुप्ता के परिजनों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्जवलित कर उन्हें श्रृद्धांजलि दी। 

शिविर स्थल पर ही मरीजों का पंजीयन किया जा रहा था। शिविर में बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक समाजसेवी, पत्रकारगण और व्यवसायी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। जिन्होंने शिविर संचालन में सहयोग प्रदान किया और स्व. सांवलदास गुप्ता को श्रृद्धांजलि अर्पित की। 

दीनदयाल भोजनालय में कराया गया जरूरतमंदों को भोजन 
स्व. सांवलदास गुप्ता की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके सुपुत्र राधेश्याम गुप्ता आदि ने दीनदयाल भोजनालय पहुंचकर समाजसेवा की। उन्होंने यहां जरूरतमंदो को सुस्वादिष्ट भोजन अपने करकमलों से कराया। यहां स्व. गुप्ता के परिजनों ने उनके छायाचित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर उन्हें श्रृद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर नपाध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह सहित शहर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस अवसर पर गुप्ता परिवार ने दीनदयाल भोजनालय में सहयोग राशि भी भेंट की। समाजसेवी संस्था मंगलम ने उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।