
अन्य जिलों की तुलना में शिवपुरी जिले में अमले की कमी नहीं
कलेक्टर श्रीमति गुप्ता से पत्रकारों ने कहा कि शिवपुरी में अमले की भरमार होने के बावजूद भी यहां कई मामले पेंडिंग पड़े रहते हैं जिस पर कलेक्टर ने कहा कि यह बात सही है कि शिवपुरी में अमले की कमी नहीं है।
अन्य जिलों की तुलना में यहां बहुत अमला है। डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सभी की कुर्सियां भरी हुई हैं। ऐसी स्थिति में अपने अधीनस्थों का मैं भरपूर लाभ उठाऊंगी और मेरे कार्यकाल में कोई भी मामले लंबित नहीं रहेंगे।