तीर्थदर्शन योजना: तिरूपति गई ट्रेन की रफ्तार तूफान ने रोकी, नहीं हो सके दर्शन

शिवपुरी। मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत शिवपुरी से 1 मई को गए 100 तीर्थयात्रियों में से अधिकांश भगवान तिरूपति बालाजी के दर्शन नहीं कर पाए। हालांकि ऐसी स्थिति को देखते हुए 1 दिन ट्रेन को रोका भी गया, लेकिन इसके बाद भी तीर्थयात्रियों को भगवान के दर्शन नहीं हुए। 

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत बुजुर्ग तीर्थयात्रियों को विभिन्न तीर्थस्थानों के दर्शन कराए जाते हैं। इसी योजना के तहत 1 मई को शिवपुरी जिले के एक सैंकड़ा तीर्थयात्री ट्रेन से तिरूपति बालाजी के लिए रवाना हुए। बताया जाता है कि जब वह तिरूपति बालाजी पहुंंचे उस समय तीर्थस्थल पर बेशुमार भीड़ थी। वहीं आंधी और तूफान के कारण स्थिति और गंभीर हो गई थी। 

बताया जाता है कि गुरूवार और शुक्रवार को दर्शनार्थियों की संख्या बेतहाशा बढ़ जाती है। इस कारण अधिकांश तीर्थयात्री लाइन में घंटों लगने के बाद भी भगवान तिरूपति बालाजी के दर्शन नहीं कर पाए। ऐसी स्थिति को देखकर संवेदनशीलता से काम लेते हुए ट्रेन को एक दिन के लिए अतिरिक्त रूप से रोका भी गया, लेकिन दूसरे दिन भी बारिश के व्यवधान के कारण यात्रियों को दर्शन नहीं हो सके।