किसानों के साथ गड़बड़ी की शिकायत मिली तो खैर नहीं

कोलारस। एसडीएम प्रदीपसिंह तोमर ने शनिवार को क्षेत्र के समर्थन मूल्य खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया एवं किसानों व सर्वेयरों से चर्चा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम ने सभी खरीदी केंद्रों पर पेयजल व छांव की व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। एसडीएम प्रदीपसिंह तोमर स्थानीय कृषि उपज मंडी में स्थापित शासकीय समर्थन मूल्य के केंद्र पर पहुंचे एवं वारदाना सहित तौल कांटों का निरीक्षण किया। इसके पश्चात लुकवासा, बदरवास एवं अटलपुर के केंद्रों की स्थिति को नजदीक से देखा एवं सर्वेयरों एवं तुलावटियों को सख्त लहजे में कहा कि किसानों की उपज की सही-सही तौल होना चाहिए यदि शिकायत मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। तोमर ने लुकवासा केंद्र का भी निरीक्षण किया।

उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर लगभग किसानों को मैसेज भेजे जा चुके हैं और सभी स्थानों पर सुचारू रूप से खरीदी प्रक्रिया ठीक से पाई गई। एसडीएम ने खरीदी केंद्रों पर तैनात अमले को चेतावनी दी कि उनका यह निरीक्षण निरंतर जारी रहेगा इसलिए किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होना चाहिए और यदि किसानों को परेशान करने की शिकायत मिलती है तो संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम के साथ निरीक्षण के दौरान तहसीलदार महेन्द्र कथूरिया भी रहे।