
जानकारी के अनुसार बीते दिनों कोलारस में हुए उपचुनाब में मिली करारी हार के बाद भाजपा ने इस हार की समीक्षा करने के लिए अपने अपने सूत्रों से जानकारी जुटाना प्रारंभ कर दी थी। खुुद चुनाव हार जाने के बाद धन्यवाद सभा को संबोधित करने आए सीएम शिवराज सिंह के सामने ही नेताओं ने इन दगाबाज नेताओं की शिकायत सीएम से जड़ दी थी। परंतु उसके बाद से आज तक इन पर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई थी।
लेकिन आज कोलारस की हार पर कार्रवाई नजर आई। दिग्गज नेता और यशोधरा राजे के खासम खास माने जाने बाले भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रामस्वरूप रिझारी को पद से मुक्त कर दिया। इसे साथ ही यशोधरा राजे के खास सिपहसालार रामेश्वर बिंदल (रामू) को भी जिला कोषाध्यक्ष के पद से मुक्त करते हुए यह दायित्व दिलीप मुदगल को सौंप दिया। इस कार्यवाही के बाद यशोधरा राजे खेमें में हडकंप मच गया है।